Add To collaction

देवी माॅं का स्वागत

देवी मां का स्वागत गीत
--------------------------------------------
शुक्ल पक्ष का प्रथम दिवस और चैत्र मास का शुभ दिन आज।
माता की जय गूंज रही है, चहुं दिशा बजता मधुमय साज।।

शीतल -मन्द पवन भी मानो,माता के स्वागत को तत्पर।
वातावरण कर दिया मनोरम,पुष्पों ने खुश्बू बखेर कर।।

तरुओं ने नव-वस्त्र पहन कर, सजा दिये धरती के अंग।
सरसों के पीले फूलों ने,चमका दिये प्यार के रंग ।।

मेरी भी मन की इच्छा है,मां तेरे दर्शन पाऊॅं।
भांति-भांति कर पाऊॅं स्वागत मां ऐसा अवसर पाऊॅं।।

सोच रहा हूॅं नयन-अश्रु से,मां तेरे पग धोए पाऊॅं।
किसी भांति भी मन-मन्दिर मे ,मां तुझको बिड़ला पाऊॅं।।

एक सहारा तेरा ही है,मां मुझको अपना लो अब।
कब से मैं कर रहा प्रतीक्षा,मां कब दोगी दर्शन अब।।

आनन्द कुमार मित्तल, अलीगढ़

   11
5 Comments

Mohammed urooj khan

16-Apr-2024 11:00 PM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply

Reyaan

11-Apr-2024 06:05 PM

Nice

Reply

Shnaya

11-Apr-2024 04:49 PM

V nice

Reply